पाकर तुमको कर रही , मेरी किस्मत नाज़ |
चुटकी भर सिंदूर का, प्रिय रख लेना लाज |
प्रिय रख लेना लाज, उम्र भर साथ निभाना|
बीच डगर में हाथ , मेरा तुम छोड़ न जाना |
कहे किरण स्वीकार , सभी शर्तें हैं मुझको |
हुई जिंदगी धन्य ,आज प्रिय पाकर तुमको ||
पाकर तुमको कर रही , मेरी किस्मत नाज़ |
चुटकी भर सिंदूर का, प्रिय रख लेना लाज |
प्रिय रख लेना लाज, उम्र भर साथ निभाना|
बीच डगर में हाथ , मेरा तुम छोड़ न जाना |
कहे किरण स्वीकार , सभी शर्तें हैं मुझको |
हुई जिंदगी धन्य ,आज प्रिय पाकर तुमको ||